उपराष्ट्रपति से संबंधित GK नोट्स | Vice President GK

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम उपराष्ट्रपति से संबंधित GK Facts (Vice President GK) के बारे मे जानेगे ।

Vice President GK PDF Notes

  • भारत में उपराष्ट्रपति का पद अमेरिका के उपराष्ट्रपति की तर्ज पर बनाया गया है। *आधिकारिक क्रम में यह पद राष्ट्रपति के बाद आता है।
  • संविधान के अनुच्छेद 63 के अनुसार, भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा।
  • अनुच्छेद 64 के तहत उपराष्ट्रपति राज्य सभा का ‘ पदेन सभापति ‘ (Ex-Officio Chairman) होता है।
  • जिस अवधि के दौरान उपराष्ट्रपति, अनु. 65 के अधीन राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन करता है, उस दौरान वह राज्य सभा के सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन नहीं करेगा तथा अनु. 97 के अधीन सभापति को संदेय वेतन-भत्ते का हकदार नहीं होगा।
  • भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्यों द्वारा किया जाता है।
  • अनु. 66 ( 1 ) के अनुसार, उपराष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है तथा ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होता है।
  • अनुच्छेद 66 (3) के तहत उपराष्ट्रपति पद के लिए योग्यता ( भारत का नागरिक हो, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो तथा राज्य सभा सदस्य निर्वाचित होने के लिए योग्य हो) का उल्लेख किया गया है।
  • भारत के उपराष्ट्रपति को राज्य सभा के सभापति पद के लिए वर्तमान में 4 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन (2018 के संसद के संशोधन अधिनियम के तहत 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी) दिया जाता है।
  • उपराष्ट्रपति को, उपराष्ट्रपति पद के लिए वेतन नहीं प्राप्त होता है, बल्कि राज्य सभा के सभापति के रूप में प्राप्त होता है।
  • अनुच्छेद 67 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पद ग्रहण की तिथि से 5 वर्ष तक है।
  • अनुच्छेद 67 (क) के अनुसार, उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग कर सकता है।
  • अनुच्छेद 67 (ख) के अनुसार, उपराष्ट्रपति राज्य सभा के ऐसे संकल्प द्वारा अपने पद से हटाया जा सकेगा, जिसे राज्य सभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत ने पारित किया है और जिससे लोक सभा सहमत है।
  • उपराष्ट्रपति अनु. 69 में वर्णित प्रारूप में राष्ट्रपति या राष्ट्रपति के द्वारा इस निमित्त नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष पद की शपथ लेता है।

भारत के उपराष्ट्रपति एवं उनका कार्यकाल

1. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1952-1962
2. डॉ. जाकिर हुसैन 1962-1967
3. वी. वी. गिरि 1967-1969
4. गोपाल स्वरूप पाठक 1969-1974
5. बी.डी. जत्ती 1974-1979
6. एम. हिदायतुल्ला (न्यायमूर्ति) 1979–1984
7. आर. वेंकट रमण 1984-1987
8. शंकरदयाल शर्मा 1987-1992
9. के. आर. नारायणन 1992-1997
10. डॉ. के. कृष्णकांत 1997-2002
11. भैरोसिंह शेखावत 2002-2007
12. मोहम्मद हामिद अंसारी 2007-2017
13. एम. वेंकैया नायडू 2017-2022
14. जगदीप धनखड़ 2022 – अब तक

उपराष्ट्रपति से संबंधित GK PDF

उपराष्ट्रपति से संबंधित GK का PDF Notes आपके पढ़ने के लिए नीचे मे दिया जा रहा है ।

error: